18 दिसंबर को नगर पंचायत नई लेदरी में मनाया गया बाबा गुरु घासीदास की जयंती

रिपोर्ट तौसीफ रजा
जिला एमसीबी मे विगत दिवस ,नगर पंचायत नई लेदरी में बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई,जिसमे नगर के बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति रही,,,साथ ही नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती सरोज यादव, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकर्ता श्री संतोष द्विवेदी,स्नेक सेवर टीम मनेंद्रगढ़ संचालक श्री संजय शर्मा एवम समस्त नगरवासियों का हर तरह से सहयोग प्राप्त हुआ,साथ ही अध्यक्ष महोदय जी के द्वारा सतनामी समाज को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और इस कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र भारती, व्यवस्थापक , उत्तरा महर्षि,गोवर्धन,शिव जांगड़े,चंद्रशेखर टंडन,अमृत टंडन सभी के इस पहल के लिए नगरवासियों के द्वारा बधाई आभार व्यक्त किया गया