जनसुनवाई में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
जिलाधिकारी कार्यालय गुना में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया| एक घायल बच्चे को तिरपाल पर लिटाकर उसे दोनों तरफ से पकड़ कर जनसुनवाई में लाया गया | बच्चे की मां उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रही थी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना नगर की नवीन कॉलोनी की रहने वाली मिथिलेश बाई ने बताया कि दीपावली से पहले वह खदान पर मिट्टी लेने गई थी तभी उनका 12 वर्षीय बेटा नरेश भी जिद करके उनके साथ चला गया| मिट्टी खोदने के बाद वह खदान से बाहर आ गई लेकिन बेटा अंदर ही रहा उन्होंने बेटे से बाहर आने को कहा वह जब तक बाहर आ पाता खदान गिर गई और वह उसके नीचे ही दब गया| महिला ने बाकी लोगों को बुलाया छह लोगों ने मिलकर मिट्टी हटाई और बच्चे को बाहर निकाला |
महिला की सुनवाई के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में ही एंबुलेंस बुलाई गई और उस बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जनसुनवाई में ही डॉक्टर ने उसे देखा और उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया ताकि ग्वालियर या भोपाल में उसका ऑपरेशन हो सके|