मेरी मां कर्मा की जीवनी पर आधारित फिल्म

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
हिंदी फिल्म सिनेमा इंडस्ट्री में मेरी मां कर्मा नाम से रजिस्टर्ड, पापकार्ण फिल्म प्रोडक्शन द्वारा सामाजिक क्रांति की जन्मदात्री, शोषण, अत्याचार, रूढ़िवादी परंपराओं के विरुद्ध संघर्ष,को फिल्माया जाएगा। दलित शोषित पीड़ित जीवन के रहस्यों को बेहतर बेहतर तरीके से चित्रांकन का कार्य लेखक, राइटर कौस्टेंन साहू मुंबई के द्वारा किया गया है।
मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म में यथार्थ जीवन के कर्म सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने के लिए कर्मयोग, कर्मयोगी, और कर्मवीर को सहज रूप में प्रस्तुत करने का अनूठा प्रयास किया गया है।
मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म, सामाजिक, धार्मिक, फिल्मों की श्रृंखला में एक अदभुत मिशाल बनकर उभरेगी। फिल्म निर्माता डी एन साहु साहब एवम यू के साहू के नेतृत्व में सहनिर्माता नारायण लाल साहू रायपुर के अथक परिश्रम से पूरे भारत देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय स्टार प्रचारक, प्रांतीय प्रचारक, जिला प्रचारक, तहसील प्रचारक ब्लाक प्रचारक, एवम स्थानीय प्रचारक मनोनित किया जा रहा है।
अभी छत्तीसगढ़ राज्य में जितने प्रचारकों को मनोनित किया गया है, उन सभी का परिचयात्मक सम्मान कर्मधाम कृष्णा नगर रायपुर में रविवार को 12 बजे होगा।
मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म निर्माण में आज तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया जाएगा। इसलिए राष्ट्रीय स्टार प्रचारक, प्रांतीय स्टार प्रचारक, जिला प्रचारक वा अन्य सामाजिक जन जो, मेरी मां कर्मा को हृदय में धारण करते हैं, सभी सादर आमंत्रित हैं। अपने अपने आत्मीय जनों को कर्मा मंदिर दर्शन, हेतु आमंत्रित कर सकते हैं।अभी कबीर सतसंग धर्मेंद्र साहेब का प्रवचन चल रहा है, उसका अवश्य लाभ लें।