रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विकास दुबे
भटगांव:-रक्तदान में पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव टाइगर कुर्रे हुए शामिल बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष में सतनाम भवन में रक्तदान का आयोजन जीवन रेखा अस्पताल बेल्टिक्री के द्वारा किया गया जिसमें 39 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल रहे रक्तदान महादान इस उद्देश्य को लेकर की किसी एक व्यक्ति के रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बच जाए ऐसे उद्देश्य को लेकर उत्सुकता से लोगों ने रक्तदान किया और भविस्य में रक्तदान करते रहेंगे ऐसा संकल्प लोगो ने लिया रक्त दाता मे मुख्य रूप अमित कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष पति विक्रम कुर्रे विजेंद्र निराला सुलोचना पति पत्नी जाटव रामनगर से पति पत्नी इसी तरह से कुल 39लोगों ने रक्तदान किया।