ड्रोन से नैनो यूरिया का छिडकाव’’ के डेमो का विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर स्थल पर हो रहा प्रदर्शन

रिपोर्ट-मो0अजहर*
सूरजपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा में ड्रोन के माध्यम से जिले के किसान उन्नत कृषि की ओर कैसे अपना कदम बढ़ा सकते है, इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया व नैनो डी.ए.पी. के छिड़काव का प्रदर्शन शिविर में उपस्थित जनों के समक्ष किया जा रहा है। षिविर में आए किसानों को एकत्रित कर छत्तीसगढ़ के प्रमुख फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि नैनो उर्वरको का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे पौधे को आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है।
आसपास के क्षेत्र से आए किसान ड्रोन के द्वारा नैनो उर्वरक के छिड़काव के प्रदर्शन पर अपनी विशेष रुचि दिखा रहे हैं और भविष्य में इसे अपनी खेती के साथ कैसे अपनाये उस पर चर्चा भी कर रहें है। इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा कार्यक्रम में आये हुये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और खेती से संबंधित योजनाओं के संबंध में अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करायी जा रही है।