ई केवाईसी करवाने गैस एजेंसियों में लग रही भारी भीड़ गैस एजेन्सी में सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ जुड़ी हुई है

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
बलौदाबाज़ार जिले के अंतर्गत आने वाले गैस वितरक एजेंसियों में इन दिनों ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। जहां सामान्य एवं उज्जवला गैस कनेक्शनधारी ग्राहक रोजाना पहुंच रहे हैं। दरअसल, गैस एजेंसी द्वारा सभी ग्राहकों को गैस कंपनियों के निर्देश के बाद 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने कहा जा रहा है ताकि आने वाले समय में गैस सिलेंडर लेने में उन्हें किसी भी प्रकार के असुविधा न हो और शासन के द्वारा चलाए जा रहे गैस सब्सिडी योजना का लाभ मिलता रहे। ई केवाईसी करने का पीछे का कारण बताया जा रहा है कि चुनाव के समय 500 सब्सिडी देने का घोषणा की गई थी जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। ई-केवाईसी कराने के लिए ग्राहकों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना है। शासन के नियम अनुसार जिन परिवारों के पास एक से ज्यादा गैस एजेंसी का कनेक्शन है इसका खुलासा हो जाएगा। इसके बाद उन्हें एक ही एजेंसी से गैस मिल सकेगा बाकी एजेंसी में उनका नाम ब्लॉक कर दिया जाएगा क्योंकि अलग-अलग जगह गैस कनेक्शन होने से सभी जगह उन्हें सब्सिडी मिल रही है। केवाईसी के लिए गैस कार्ड, पासबुक और आधार कार्ड जरूरी है।अब तक 25 फीसदी ई-केवायसी का काम पूरा करा लेने की बात कही जा रही है। बता दें कि जिलेभर की गैस एजेंसियों में इन दिनों ई-केवायसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ई-केवायसी के जरिए यह भी पता लगाने जा रही है कि जिस उपभोक्ता के नाम से गैस कनेक्शन जारी है, वह उपभोक्ता इसका लाभ ले रहा है या नहीं। यदि किसी गरीब महिला को जारी उज्ज्वला गैस कनेक्शन को कोई और उपयोग कर रहा हैं, तो ई-केवायसी के समय इसका पता चल जाएगा। आधार और बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट देने पर ही वेरिफिकेशन होगा। ई-केवायसी नहीं कराने वाले ऐसे कनेक्शनों को बंद किया जाएगा। ऐसे में जिले में सैंकड़ों बोगस कनेक्शन के सामने आने की संभावना है।