सीएम राइज विद्यालय टेमला में वार्षिक उत्सव का आयोजन

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन। सीएम राइज विद्यालय टेमला में वार्षिक उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में खेल के साथ रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने यह बता दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है उसे अवसर का इंतजार होता है। छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रभारी संतोष जायसवाल एवं सुश्री साधना सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। कार्यक्रम के अंत में छात्रपरिषद एवं हाउस पदाधिकारियों की बेज शेरेमनी के साथ शपथविधि कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त ने कहा के विद्यार्थियो से जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उस और कड़ी मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करे परिणाम हमारी मेहनत का मिलेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि शिक्षाविद श्री दिलीप करपे एवं श्री भागीरथ पाटीदार तथा जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ श्री रमेश चंद्र पाटीदार, प्राचार्य श्री अशोक सिंह पवार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।