नारी शक्ति की पहचान भारती वर्मा द्वारा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2।

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की महान निर्माता एवं निर्देशक भारती वर्मा अपने फिल्मी इतिहास में एक नई फिल्म की निर्माण की शुरुआत करने वाली है इसी कड़ी के अंतर्गत डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 की शूटिंग 21 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण शबरी धाम से शुभ मुहूर्त करने वाली है इसकी आधिकारिक घोषणा स्वयं दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि डार्लिंग प्यार झुकता नहीं की अपार सफलता के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 का भी निर्माण करूंगी और सिने दर्शकों को दिखाऊंगी इस चीज की जानकारी मंगलवार को रक्षाबंधन मैदान स्थित लोकायन हाल में इस फिल्म की फर्स्ट लुक लॉन्च किया और इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा और इस फिल्म के लिए चयनित अमलेश नागेश एवं दीक्षा जायसवाल समेत पूरी फिल्मी यूनिट मौजूद थी।
भारती वर्मा ने यह भी बताया कि यह फिल्म की शूटिंग 21 दिसंबर से जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के शबरी धाम से इसकी शुभ मुहूर्त कर फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को आगे रखा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में दो हीरो और दो हीरोइन रहेगी गीत संगीत को लेकर भारतीय वर्मा ने कहा की फिल्म के गाने के कमल के बने हैं जो दर्शकों को छूने वाले रहेंगे।
इस फिल्म के हीरो ने अमलेश नागेश ने यह कहा कि यह मेरी सौभाग्य की बात है कि भारतीय वर्मा द्वारा कृत निर्माण अधीन फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 में मुझको काम करने का अवसर मिला जो मेरे लिए खुदकिस्मती है की इतनी बड़े बैनर के अंतर्गत बनने वाली इस फिल्म में जो अवसर मुझे प्राप्त हुआ है वह इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा।
दीक्षा जायसवाल
दीक्षा जायसवाल ने यह कहा कि डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 में मुझे लीड रोल में भारतीय वर्मा द्वारा चयन किया गया है यह मेरे लिए मिल का पत्थर साबित होगा मेरी मम्मी ने प्रार्थना की थी कि भारतीय मैडम की फिल्म में मैं रहूं इस फिल्म में पहले मैं सेकंड लीड थी लेकिन मैडम ने फर्स्ट लीड में ले लिया और यह फिल्मी करियर मेरे लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के डिसटीब्यूटरों की बात आती है तो इस फिल्म के दो दो डिस्ट्रीब्यूटर हैं जो की पहली बार इतिहास में लिखा जाएगा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 के लिए इस फिल्म के जो डिस्ट्रीब्यूटर है उनके नाम इस प्रकार से हैं उनका नाम है लकी रंगशाही एवं लाभांश तिवारी इनका कहना यह है कि भारतीय वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए हम दो-दो डिसटीब्यूटरों का सहयोग रहेगा और इस फिल्म को हम डिस्ट्रीब्यूशन करेंगे जो की पहली बार भारतीय वर्मा ने डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 के लिए दो-दो डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किए हैं तो।
भारत देश को नारी शक्ति का देश समझा जाता है इसके अंतर्गत भारत देश में महिला प्रधानमंत्री महिला राष्ट्रपति महिला राज्यपाल दिया है इसी कड़ी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने के पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नई और पुरुष निर्माता निर्देशक होते गए हैं इसी कड़ी के अंतर्गत भारती वर्मा आती है छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के लिए उनकी पहली फिल्म थी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं जीरो बनही हीरो और अब निर्माण में लगी है डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 को भारती वर्मा हमेशा से फिल्म निर्माण के संबंध में ही ज्यादा इंटरेस्टेड रखती है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब से हमारा राज्य बना है छत्तीसगढ़ राज्य तब से फिल्म इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भाषा छत्तीसगढ़ी होती है निर्माता निर्देशक की कमी नहीं है चाहे वह सतीश जैन हो चाहे मोहन सुंदरानी हो चाहे मोहित कुमार साहू हो लेकिन आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की गौरव की बात है कि नारी शक्ति को बढ़ावा देने में भारतीय वर्मा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है जो की छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों की निर्माण में अपनी समय को दे रही है यह छत्तीसगढ़ी फिल्मी इंडस्ट्री के इतिहास के पन्नों में सुनहरी अक्षरों पर लिखा जाएगा।
डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 की फिल्म की शुभ मुहूर्त छत्तीसगढ़ राज्य की जांजगीर-चांपा जिले की शिवरीनारायण की मां शबरी की धाम से हर फिल्म की शुभ मुहूर्त होती है और वह फिल्म सुपर डुपर हिट होकर रहती है इसलिए की मां शबरी की आशीर्वाद फिल्म के निर्माता एवं कलाकारों के लिए प्रेरणादायक माता है शिवरीनारायण धार्मिक नगरी कहा जाता है इसलिए हर फिल्म के निर्माता निर्देशक मां शबरी की आशीर्वाद लेकर फिल्म की निर्माण कार्य करते हैं और वह फिल्म उनकी सुपर डुपर हिट हो जाती है हिट होने के साथ-साथ सिने जगत से इनाम भी मिलता है फिल्म के कलाकारों को फिल्म के निर्माता को मां शबरी की असीम कृपा सदा बना रहता है।