विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से 90 ग्रामो मे 18 करोड की लागत से होंगे विकास कार्य

रिपोर्ट राजेश यादव
आंगनवाडी भवन, स्कुलो मे अतिरिक्त कक्ष एवं बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण आदि कार्य की मिली सौगात
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र के 90 ग्रामो मे 18 करोड की लागत से आंगनवाडी भवन एवं बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन मे बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण, शासकीय उचित मूल्य की दुकान आदि निर्माण कार्य की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री आदि आदर्श गाॅव योजना मे सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के 90 ग्रामो का चयन किया गया था जिसमे प्रत्येक ग्राम मे 20-20 लाख की लागत से यह विकास कार्य होगे। चयनित ग्रामो मे खमालिया, सुखीईमली, उटावा, बिमरोड, बोरखेडी, खरेली, उण्डेली, बोदला, पिपलियाभान, सुहाना, एहमद, नरसिंह देवला, भेरूपाडा, देदला, सिरोदा, अमझर, चोटिया बालोद, अकोलिया, फुटतलाव, हनुमन्त्या सिंगेश्वर, मौलाना, माछलिया, भोपावर, बिछीया, पसावदा, बडवेली, महापुरा, कुशलपुरा, जौलाना, मेंहगाॅव, हनुमन्त्याकांग, बसलई, रूनी, सेमलिया, रिंगनोद, टिमायची, गुमानपुरा, लाबरिया, सुल्तानपुर, चालनी, फुलगाॅवडी, बोडिया, तिरला, लेडगाॅव, कंजरोटा, सिन्दुरिया, कोठडाकला, कपास्थल, सलवा, मिण्डा, आमल्याखुर्द, बरमखेडी, आम्बा, पिपरनी, हनुमन्त्या, करनावद, भमती, गोन्दीखेडा चारण, चालनीमाता, संदला, बर्डीपाडा, देवीखेडा, नन्दलाई, इन्चुर, खेरखेडा, चैबारा, अम्बेडी, चिचैडिया, छायन, श्यामपुरा ठाकुर, गुराडिया, भाटियाबर्डी, कचनारिया, कोठडाखुर्द, पडुनीखुर्द, सारोटी, जुनापानी, केरिया, इमलीपुरा, लालपुरा, मनासिया, पटोलिया, चन्दोडिया, रामखेडा, पडुनीकला, खाकरियाझिरी, खरजुनी, चुनियागढी, टाण्डाखेडा दसई शामिल है। इन ग्रामो मे 59 स्थानो पर आंगनवाडी भवन एवं बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 52 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे बाॅउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 85 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 5 ग्रामो मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान, 1 ग्राम मे उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन की बाॅउण्ड्रीवाल का निर्माण होगा। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के 90 ग्रामो मे 18 करोड की लागत से विकास कार्यो की सौगात दिलाने पर सरपंचगणो, जनप्रतिनिधीयो, ग्रामीणजनो आदि ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया।