भारतीय वायुसेना ने चयन होने पर युवक का किया स्वागत

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 02 स्थित इतवारिया बाजार सुसनेर निवासी निलेश राठौर पिता घनश्याम राठौर का भारतीय वायुसेना अग्निवीर में चयन होने पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने देशसेवा के लिए नगर के इस लाल के चयन होने पर साफा बांधकर एवं हारफुल माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, वार्ड पार्षद ईश्वरसिंह कावल, पूर्व पार्षद मुकेश चौधरी, समाजसेवी रामलाल चौधरी, संजय चौधरी, प्रेम राठौर, घनश्याम राठौर, सुरेश राठौर, भेरूलाल राठौर आदि उपस्थित थे। निलेश राठौर 4 वर्ष के लिए भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं देंगे। निलेश राठौर के भारतीय वायुसेना में चयन होने पर सभी मित्रो और परिवार जनों द्वारा भी उनका हारफूल से स्वागत किया गया। एवं देशसेवा का सौभाग्य नगर को प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त कर और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।