नगर परिषद कुरवाई में 12 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करने का किया नोटिस जारी

रिपोर्ट गजेंद्र सिंह दांगी
विदिशा कुरवाई नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के बनते ही नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का नगर परिषद के द्वारा अभियान चलाया चलाया जा रहा है जिसके चलते मगल बार को नगर मे अतिक्रमण पर sdm बगले अंबेडकर पार्क एवं केथोरा डीपी के एवं मार्केटिंग सोसाइटी पास रखे खोके गुमठी ठेला दुकानदारो को नोटिश जारी कर अतिक्रमण हटाने सुचना दी 12 घंटे ना के अंदर ना हटाए जाने पर निकाय के द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही की जाएगी जिसके नुश्कान की समस्त जिम्मेदारी दुकानदारो की होंगी