स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को किया जागरूक

रिपोर्ट ,सूरज साहू
नारायणपुर – शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने उच्च शिक्षा विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित पारा सुरक्षित लाइकामन थीम पर सर्वेक्षण किया। इस दौरान चिन्हित गांवों में पहुंचकर स्वयंसेवकों ने ग्रामीण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों से मिलकर उन्हें बाल सुरक्षा, बाल विकास, यौन शोषण, बाल श्रम व चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों की जानकारी ली। स्वयं सेवकों ने दीवारों पर नारा लेखन व चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को जागरुक भी किया। इस अवसर पर नारायणपुर के जिला संगठक बी. डी. चांडक ने बताया कि नारायणपुर जिले में कुल 20 गांव के 1600 घरों का सर्वेक्षण किया जाना है। यह इकाई द्वारा 16 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में ग्राम बिजली, ब्रेहबेड़ा, इमलीपदर एवं पालकी में जागरूकता आभियान चलाया जा रहा है।