पुलिस थाना लांच द्वारा हत्या के आरोपियो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट आर एस शर्मा
दतिया // पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे* के मार्गदर्शन एवं, एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी लांच उनि.सविता शर्मा द्वारा दिनांक 17.12.23 को ग्राम कुलैथ मे आरोपीगणो द्वारा मृतक रविन्द्र की मारपीट लाठी डण्ड़ो से मारपीट कर हत्या करने* के बाद 8 आरोपीगणो के विरुध्द थाना लांच पर अप क्र 186/23 धारा 302 , *450,365 ,34 ताहि पंजीब्द कर विवेचना मे लिया गया जरिए मुखविर सूचना पर* आरोपीगण मोतीलाल पुत्र बिरखे जाटव, पुष्पेन्द्र पुत्र मोतीराम जाटव नि कुलैथ को इन्दरगढ़ बस स्टेण्ड पर से कही बाहर भागने की फिराक मे खडे हुए है मुखबिर सूचना पर तत्काल दबिस देकर उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया दिनांक 19.12.23 को आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्य मे उनि सविता शर्मा ,प्र आर 131 मनोज पाल आर 385 सुनील आर 760 सतीश आर 770 मंगल आर 984 रोहित साहू की सराहनीय भूमिका रही