दंड भरकर ज्ञापन देने पहुंचे युवा, कलेक्टर बाहर आओ के लगे नारे

रिपोर्ट/राजेंद्र पटेल
दबंग केसरी/दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्यता के करीब 18 गांव के लोग ट्रैक्टरों से दमोह पहुंचे। बता दें कि सरकार नोरादेही अभ्यारण के कारण सर्रा से जुड़े कई गांव विस्थापित ककर रही है। जिसके विरोध में वहां के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं इसी के चलते विस्थापित हो रहे गांव के लोग महिलाए, बच्चे, पुरुष, बुजुर्ग जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां विस्थापन का फैसला वापिस लो वापिस लो, विस्थापन बंद करो बंद करो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसडीएम आरएल बागरी को ज्ञापन सौंपकर, अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ जी। विस्थापित हो रहें लोगो का सहयोग कर रहे अटल सेना के अध्यक्ष कवि चंद्रभान सिं ह लोधी ने कहा कि आज मैं दंड भरकर कलेक्ट्रेट कलेक्टर साब को ज्ञापन देने पहुंचे। हमारी एक ही मांग है कि विस्थापन रुकना चाहिए। साथ ही जो हमारी मूलभूत सुविधाएं हैं उनको चालू की जाएं। आज हम लोग अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे रहे है। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान जाति तब तक हम लोग उठेंगे नहीं। जयस संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते ने बताया कि यह लड़ाई हम लोग अपने हक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि इस ज्ञापन में एक अनोखा रूप देखने मिला जब ज्ञापन देने लोग कलेक्ट्रेट जा रहे थे। तब कवि चंद्रभान सिंह लोधी दंड भरकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। ज्ञापन देने यात्रा में करीब 18 से 20 गांव अटल सेना के सचिव दीनदयाल पटेल, गोविंद सिंह, रवि सिंह, विक्रम सिंह, गुलाब पटेल, गोलू जैन, गोविंद सिंह अर्थखेड़ा, अर्जुन सिंह लोधी, नौने लाल परस्ते, देवी सिंह गौंड फुलर, परम सिंह गौड़ सारा, जगन सिंह गौंड सर्रा, जुगलकिशोर, रामप्रसाद, अशोक सिंह गौड़ फुलर, हल्लाई गौंड माधो, टेक सिंग गौंड सर्रा, टेक सिंह, राजाराम, अनारी, सोने सींग, परम बीडीसी, तुलसी राम कुदपुरा, दशरथ, कोमल चन्द बोरिया, महेश सींग, बैजनाथ, गुलाब जैन मंझगवा सर्रा, लटोरी सिंग, हल्लू, बबलू, हल्लेभाई, नन्हेभाई, पूरन, दिनेश खरे सरपंच सर्रा, धस्सी बंसल सरपंच बोरिया, पुस्सू सरपंच कुदपुरा, जगन सरपंच भैंसा, सोहन सींग, बलवंत यादव, कोमलचन्द जैन, जिनेश कुमार, राजकुमार सर्रा, कनई गौंड सर्रा, फागू कुतपुरा, प्रहलाद सिंह, सोनी सींग सनाई, बसोरी पटेल, खेत सिंग, कैलाश पटेल मझगवा, महेश सींग, शिवलाल, रमेश पटेल साथ ही नोरादेही विस्थापन संघर्ष समिति, अटल सेना, जयस के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।