ग्राम अधिकारी (पटेल) आजादी के 76 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

रिपोर्ट: आशीष पटेल
राजस्व ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार कृष्णचरण पटेल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को ग्राम पटेल (ग्राम अधिकारी) की सुधि लेने तथा मासिक मानदेय तथा उनके मूल अधिकार वापस दिलाने के साथ
प्रदेश में ग्राम पटेलो के साथ हो रहे अनदेखी तथा ग्राम पटेलो के अन्य विषयों शासन एवं प्रशासन से की गई कार्यवाही से अवगत कराया,
श्री पटेल जी ने बताया कि प्रदेश के ग्राम पटेल अपनी मांगों का प्रतिक्षा करते करते भरोसे की सरकार से भरोसा उठने के बाद अब भाजपा की व सरकार आ गयी है अब देखना होगा कि नयी सराकार ग्राम पटेलों की लम्बित मांग मानदेय 3000 रूपये महिना को कितना संवेदनशीलता से लेती है।आपको बताते चलें कि ग्राम पटेल गांवों में राज्स्व वसूली,जमीनी विवादों का निपटारा,शासन के अधिकारियों के मैदानी भ्रमण में आवश्यक सहयोग सहित राज्य शासन के योजनाओं को फलीभूत करना ,चुनाव कार्य,टीकाकरण,कैम्पों के आयोजनों में भागीदारी इन्ही की रहती है।पूरे राज्य में लगभग 20619 ग्राम पटेल कार्यरत हैं।आज के बैठक को गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक अनियमित अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले किया गया जिसमें कृस्णा राम जैन प्रदेश अध्यक्ष,कृषणचरण पटेल प्रदेश प्रवक्ता एवं अध्यक्ष जिला बलौदाबाजार, शोभनाथ गुप्ता महा सचिव अम्बिकापुर , धनीराम साहू भटगांव,मलेच्छराम पटेल सोनाखान अध्यक्ष , खगेन्द्र बंजारे, जिला अध्यक्ष सारंगढ़ कैशराम पंकज , बिलाईगढ ,रामफल कश्यप, कृषण कुमार साहू कोषाध्यक्ष टुण्डरा,अमृनाथ कश्यप एवं ईश्वर प्रसाद पटेल शिवरीनारायण,मोहन लाल गिलहरे अभनपुर,हेमंत कुर्रे छछांद पहरी, नवापार,कृषण चंद पटेल मानदीप,नारायण पटेल हटौदबाजार,प्यालेलाल पटेल शक्ति चंदद्रभान नायक अध्यक्ष महासमुंद,आत्माराम चौधरी महासमुंद, कंवलराय सागर अमलीडीह संतोष कश्यप मुढपार टूकराम वर्मा गिधौरी शालिकराम पटेल विरेनद्र कचंदा देवनारायण जायसवाल,गोविंराम जायसवाल अमोदी ,राजेश राठोर अध्यक्ष नवागढ सहित सैकणों ग्राम पटेल शामिल रहे।