रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ कराने व राज्यांश की राशि जारी करने विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शपथ लेते ही विधायक श्यामबिहारी क्षेत्र के विकास में जुटे

रिपोर्ट श्रीकान्त सिंह
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया- मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल विधानसभा में शपथ लेने के तुरंत बाद क्षेत्रीय विकास को मूर्त रूप देने में लग गए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने कई वर्ष से लंबित पड़े चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाईन विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढाने के साथ राज्यांश की राशि जारी किये जाने की माँग मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलकर की हैं। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में मनेंद्रगढ़ से दूसरी बार विधायक बने श्याम बिहारी जायसवाल ने उल्लेखित किया हैं कि एमसीबी जिले के चिरमिरी मनेंद्रगढ़ शहरों के विकास और स्थायित्व के लिए रेलवे के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चिरमिरी-नागपुर हाल्ट नई रेल लाईन की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा 3 अक्टूबर 2018 लागत 241 करोड़ की हो चुकी हैं,जिसका भूमिपूजन तत्कालीन कोयला मंत्री पीयूष गोयल व तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा किया गया लेकिन विगत पाँच वर्षों से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया हेतु काँग्रेस सरकार द्वारा कोई रुचि नही लेने के कारण इस महत्वपूर्ण परियोजना में काफ़ी विलंब हो चुका हैं,जबकि रेलवे के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री को भूमिपूजन के वक्त आश्वस्त किया था कि 2 सालों में निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।इस महत्वपूर्ण रेल लाईन के निर्माण में हो रहे विलंब से चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों में निराशा व आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं।
विकास और स्थायित्व के लिए रेललाईन विस्तार जरूरी-श्यामबिहारी
विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अविभाजित कोरिया जिले के दोनों प्रमुख शहरों चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ के विकास और स्थायित्व के मद्देनजर यह रेल लाईन जीवनदायनी बनेगी,जिससे क्षेत्र के विकास और उन्नति के नये रास्ते तैयार होंगे। विधायक श्यामबिहारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया हैं कि उक्त परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करवाने व राज्य और केंद्र सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत 50-50 प्रतिशत व्यय राशि प्रदान किये जाने की कृपा करें। नयी सरकार के गठन के तत्काल बाद चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाईन के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक की सक्रियता व पहल की समूचे विधानसभा व जिले में आमजन भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।