मध्यप्रदेश मे नही थम रही गौवंश की अवैध तस्करी, पुलिस के संरक्षण मे वाहनो से गाय ले जाई जा रही हैं, महाराष्ट्र के कत्लखानो मे

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन / झिरन्या। एमपी के खरगोन में लगातार गौवंश माफियाओं के होसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन हजारों की तादात में हो रही है, गौवंश की तस्करी। आपको बता दे की गौवंश हजारों किमी. दुर राजस्थान से भरकर खरगोन से चितौड़गढ़ भुसावल मार्ग से महाराष्ट्र तक पहुँच रहा है, जबकि राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र तक के रास्ते मे कितनी चौकिया , कितने थाने और न जाने कितने चैक पोस्ट लगते हैं। उसके बावजूद भी गौवंश की अवैध रूप से हो रही तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्र झिरन्या के पहाडी अंचलों मे स्थित हेलापडावा चौकी व चितौड़गढ़ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिस्टान थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक एवं आरक्षको के पूर्ण संरक्षण एवं देखरेख में गोवध का व्यापार धडल्ले से खुब फल फुल रहा है। स्थिति यह हैं, कि दिन के उजाले में ही 50 से लेकर 100 वाहन हाट बाजारों की तरह दिन दहाडे बिस्टान थाने व पुलिस चौकी हेलापड़ावा के सामने से निकल रहे है, और पुलिस उन वाहनो को देखकर बाहर से अंदर घुस जाती है। पुलिस प्रशासन की स्थिति यह हैं, की पैसे दो और कुछ भी खरीद लो पुलिस की पुरी छुट है। आपको बता दे की पहाडी अंचल के प्रत्येक ग्राम में हर एक व्यक्ति के पास एक चार पहिया निजी वाहन उपलब्ध है, और सभी लोग गोवध के व्यापार मे पागलो की तरह लगे हुए है, क्योंकि पुलिस की सेवा करने के बाद उन्हें रोकने वाला कोई भी नही बचा है। झिरन्या की अन्तिम सीमा से लगे महाराष्ट्र प्रान्त मे दिनदहाडे वाहनो मे भरकर खुलेआम अच्छे से अच्छे नस्ल की बेजुबान गायो को काटने के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्र मे जितने वाहन है, सभी इस कार्य मे लगे हुए है। इसके अलावा कोई भी पुलिस का नुमायंदा इस और झांक कर भी नही देख रहा है, आखिर क्यों ? एक बेजुबान अपनी मा समान रोती बिलखती गाय माता की चिखे तक नही सुनाई दे रही है ? इसका दुष्परिणाम यह भी हो रहा है कि पहाडी अंचलों के विभिन्न ग्रामो मे अवैध गांजे कि खेती भी खुब कि जा रही हैं। क्योंकि अवैध व्यवसाय करने वाले लोग यह भी जानते है, कि पुलिस से सांठ गांठ करके रखो फिर आखिर हमे पकडेगा कौन। क्या जिला प्रशासन इस दिशा मे कोई ठोस कार्यवाही करने का दुष्शाहस करेगा और अवैध रूप से ले जाई जा रही बेजुबान गायो को काटने से रोक सकेगा। यह अब देखना है।