बरघाट के हिमालय होम्स दुकान में चोरी:ढाई लाख रुपए नगदी ले गए चोर

रिपोर्ट-सुशील चौहान
सिवनी जिले के बरघाट में डीपीएस स्कूल के सामने हिमालय होम्स में बुधवार रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार चोरो ने हिमालय होम्स की शटर का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए नगद के साथ एक कटर मशीन चुरा ले गए।
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रात में लगभग आठ नो बजे दुकान मालिक सनी चैतगुरु अपनी दुकान बंद कर घर चले गए।और सुबह जब अपनी दुकान खोलने आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे है।जिस के बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की जानकारी दी।
इसके बाद घटना स्थल पर एसडीओपी ललित गढरे,थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम ने पहुचकर चोरी की घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।वही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।वही पुलिस के ओर से आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है।