अस्पताल की शासकीय बिल्डिंग में चल रहा प्राइवेट क्लीनिक

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ आदिवासी मुख्यालय में शासकीय बिल्डिंग में शासकीय डॉक्टर ने खोला प्राइवेट क्लीनिक डॉक्टर हॉस्पिटल में जाकर अपनी क्लीनिक में दिनभर कर रहे प्राइवेट इलाज जहां पर अस्पताल में मरीज होते रहते हैं परेशान वीडियो में देख सकते हैं बिल्डिंग में साई क्लिनिक नाम से क्लीनिक संचालित की जा रही है झोलाछाप डॉक्टरों से बिछुआ ब्लॉक है परेशान छिंदवाड़ा जिले में कई लोग अपनी जान गवा चुके है फिर भी स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन इस ओर नहीं देता ध्यान खमरा ग्राम में भी झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से ओर बंगाली डॉक्टर अपना डेरा डाले हुए हैं झोलाछाप मेडिकल संचालक भी इलाज कर रहे हैं कहीं नेतागिरी का दबाव बताकर कहीं बीएमओ को पैसा देकर शिकायत करने पर भी नहीं होती इन पर कार्रवाई सीएमएचओ द्वारा साफ़ निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक स्तर की जांच कमेटी बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों की जांच की जाएगी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।