उधारी से परेशान महेश ने व्यापारी की जान ली

रिपोर्ट – किशोर परमार
राजनंदगांव जिले के डोगरगढ़
हार्डवेयर बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी रमेश जनबंनघु की निर्मम हत्या पनिया जोब ग्राम के राउरकसा डैम के पास उसकी हत्या का प्रकरण 2 वर्ष से अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस द्वारा आज खुलासा किया गया /पुलिस की विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कथन के आधार पर संदेह आरोपी महेश सोनी ,राहुल सोनी ,अजय शर्मा ,सूरज वर्मा से पूछताछ पर घटनाक्रम में अपने को निर्दोष साबित करते आ रहे थे /आरोपी महेश सोनी व रमेश जन बंधु के बीच बिल्डिंग मटेरियल की उधर लेनदेन संबंधी विवाद होते आया हमेशा की तरह रमेश अपने घर से 24 जून 2021 को वसूली करने महेश सोनी के घर ग्राम बछेराभाठा कह कर गया था इसके पश्चात वापस घर ना आने पर परिवार द्वारा गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज कराया बोर तलाव थाने में दर्ज कराई गई |27 जून को डैम के पास रमेश की निर्मम हत्या की खबर से नगर में चर्चा का विषय बना उसकी मोटरसाइकिल बछेराभाठा ग्राम तालाब बरामद की गई पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पाई फिर भी विवेचना के आधार पर शक के आधार पर महेश सोनी से पूछताछ करती रही | रमेश का परिवार न्याय के लिए भटकता रहा ,पुलिस हर संभव इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में 2 वर्ष बाद महेश सोनी राहुल सोनी की ब्रेन मैपिंग( BEOS ) कर अपराधी को गिरफ्तार किया |हत्या मैं शामिल महेश सोनी राहुल सोनी अजय शर्मा सूरज वर्मा चारों अपराधी इस हत्या में शामिल होने की बात कबूल की साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी डंडा राउरकसा डैम के पास जंगल में फेंक दिया बरामद कर जप्त कर लिया गया |आरोपी की निशानदेही पर दो नग मोटरसाइकिल जप्त की गई आरोपी गण कृत्य धारा 302 201 .120 बी 193 ,34 भादवि O की अंतर्गत गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया |विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर ब्रेन मैपिंग कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई चारों अपराधी ग्राम बछेराभाठा के है राहुल इस घटना के अंजाम के लिए अजय और सूरज को घटनास्थल पर पहले से तैयारी करने के लिए हथियारबन थे |उधारी की रकम वसूलने के चक्कर में रमेश अपनी जान से हाथ धोया