भारतीय जनता पार्टी परासिया में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से किया इनकार शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे ने खंडन कर जारी किया प्रेस नोट

रिपोर्ट- मुकेश नागवंशी
भाजपा शहरी मंडल के अध्यक्ष राजेश दुबे ने जारी एक प्रेस नोट में आज बताया कि मंगलवार के दिन भाजपा कार्यालय में दो गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ और हाथापाई तक की नौबत आ गई का समाचार लगभग सभी समाचार पत्रों में प्राथमिकता के साथ छापा गया जो कि सरासर गलत है। जबकि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई उस चर्चा में मैं स्वयं के अलावा पूर्व विधायक श्री ताराचंद बावरिया, कमलेश धुर्वे सीमा विश्वकर्मा, मिर्जा अंत्योदय समिति के जगदीश पाल, मोतीलाल राय मोहन भास्कर राजकुमार सिंह , छोटू चंद्रवंशी राजू पवार शम्मी बत्रा सज्जू तिवारी कमलेश बंदेवर सोमेश यादव, कमलेश मुनिराज इंदौर आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त बैठक को आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए आयोजित किया गया था। जिसमें आने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए, सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर इस पर चर्चा की गई। पूरे समय कार्यालय में, में उपस्थित था और किसी भी प्रकार की किसी भी कार्यकर्ता द्वारा ना तो गाली गलौज की गई और ना किसी तरह की झड़प हुई । सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार योजना बद्ध तरीके से जानबूझकर प्रकाशित करके परासिया में कार्यकर्ताओं के बीच विवाद उत्पन्न करने की कोशिश की गई है । इस तरह के किसी भी घटना का कोई प्रमाण न होने के बावजूद इस तरह का समाचार प्रकाश करने का उद्देश्य यही साबित करता है की परासिया में, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्ती विवाद उत्पन्न कराया जाए।