तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत उच्च अधिकारियो के निदेशन मे की गई बेदखली की कार्यवाही

रिपोटर -लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा उपवन मंडल की वन परिक्षेत्र तेजगढ़ के अंतर्गत आज के पीएफ 107 में बी टकली की कार्रवाई की गई सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र खरे एवं अन्य वन कर्मियों द्वारा वन मंडल अधिकारी दमोह उपवन मंडल अधिकारी तेंदूखेड़ा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी तेजगढ़ के निर्देशन मे बीट पाजी में करीब 15 वर्षों से कागज लोगों को हटाया और हटाकर करीब 10 हेक्टेयर भूमि खाली करवाई और वृक्षारोपण के लिए सीपीयू का कार्य प्रारंभ किया मौके पर ग्रामीण तथा बनकर भी मौजूद थे डिप्टी रेंजर महेंद्र खरे ने बताया है कि खाली की गई जमीन पर यह लोग इस भूमि पर खेती करते थे और अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे थे उच्च अधिकारियों के निर्देशन के बाद हमने आज यह जमीन खाली करा ली है यह जमीन करीब 10 हेक्टेयर थी और इस पर वृक्षारोपण हेतु प्लांटेशन बनाना है इसलिए तुरंत सीपीयू कर भी कर कर दिया गया है और आगे गड्ढे भी करवाए जाएंगे बी टकली की कार्रवाई शांतिपूर्ण रही इस कार्रवाई में किसी प्रकार का विघ्न या बाधा नहीं आई है।इस कार्यवाही मे मुख़्तार खान कार्यवाहक वंन पाल मनीष बूढ़ेला, सत्यम नायक, ललित सुमन, दिनेश गोद, प्रवीण राय, स्थाई कर्मी नईम खान, भारत सिंह सुरक्षा श्रमिक राजाराम यादव जग्गू अहिरवाल अशोक तिवारी सुरक्षा श्रमिक अमर सिंह साथ मे थे।