आलोट के लोकप्रिय विधायक चिंतामणि मालवीय ने विकास कार्य समीक्षा अधिकारियों के साथ करी

रिपोर्ट प्रहलाद सिंह पंवार
आज आलोट रेस्ट हाउस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ नागेश्वर रोड से पानआगरा के लिए रोड धतुरिया से किशनगढ़ के लिए रोड मैप बनाने के लिए अधिकारियों से कहा गया आलोट में चल रही अवैध वसूली ताजली पॉइंट पर मैडम से चर्चा कर वहां से फाइट हटाने के लिए निर्देश दिया विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी रजला के अंदर सम्मिलित हुए बिजली विभाग अधिकारियों को भी हड़का ते हुए डी को खराब केबिलो को गांव-गांव बदलने के निर्देश भी दिए इस हेतु सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे