केंद्रीय रिजर्व बल से ग्रामीणों को वितरण की उपयोगी सामग्री

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
मंडला जिले के नक्सल प्रभावित थाना मोतीनाला के नरहरगंज में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 7वी वाहिनी ने सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित उपस्थिति हुए जरूरत मंद लोगो को कंबल साड़ी प्लास्टिक की पानी टंकी 200लीटर विद्यार्थियों को स्कूल बैग खिलाड़ियों को बेट बॉल विकेट बालीबोल नेट,फुटबाल ,स्टील की पानी मटका एवम कई दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई ।सामग्री पाकर ग्रामीण जनों ने प्रसन्नता जाहिर की कार्यक्रम में 7वी वाहिनी के कमांडेंट श्री कपींग गिल ओ सी श्री ब्रजेश कुमारB/7 उपनिरीक्षक श्री रवि चौहान मोतीनाला थाना सरपंच ग्राम पंचायत नरहरगंज श्री मति गलियारों धुर्वे लालसिंह मसराम शिक्षक एवम ग्रामीण जन शामिल हुए।