वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के एनएसएस स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम पंचायत सेमरदर्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन

रिपोर्ट सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही(दबंग केसरी)| अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस पर दिनांक 20/12/2023 को ग्राम पंचायत सेमरदर्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नाटक,नृत्य, संगीत के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति,मतदाता जागरूकता,शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और अंधविश्वास निवारण पर स्वयंसेवकों द्वारा नाटक का मंचन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रो ने किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरदर्री के प्राचार्य श्री अनिल राय सर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण सेमरदर्री स्कूल,श्रीमती संगीता कौशिक सचिव,श्री रविदास पंच,श्री अरुण साहू कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज मरवाही महाविद्यालय,सेजेस मरवाही से कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद पोर्ते एव श्री आरके सोनवानी व्याख्या,महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह सर,श्री सूर्यभान सिंह पैकरा,श्री एनएल सोनल,कार्यक्रम अधिकारी श्री उत्तम चंद्राकर,श्री कृष्णा कुमार देवांगन,सुश्री रंजीता सिदार,श्री सुषमा बंजारे श्री सीएस मरावी एवम समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय रा.से.यो.परिवार के मुखिया और समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा सर का भी आगमन हुआ।सभी अतिथियों ने शानदार प्रस्तुति तथा स्वयंसेवको द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना किये।कार्यक्रम के सफल संचालन स्वयंसेवक चैनसिंह एवं कुमारी अंजना यादव ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वयंसेवक भूपेश श्रीवास,उमा भारती, लक्ष्मीबाई,काजल रैदास,रितु रैदास, पीयूष ताम्रकार,प्रकाश कुमार,राहुल दास,तनु श्रीवास,यशोदा ओट्टी, कमलेश्वरी राव,साधना प्रधान,प्रिया साकेत,शीतल केवट,संध्या पाव,राखी रजक एवं समस्त स्वयंसेवक/ सेविकाओं की पूर्ण भागीदारी एवं सहभागिता रही।