53 हजार विद्यार्थी गीता ज्ञान प्रतियोगिता से लाभान्वित

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाड़ा.
शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री मद भगवदगीता जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । हमारे शास्त्रों में गीता , गंगा और गाय का विशेष महत्व है । गीता ज्ञान समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ है। बच्चों में , विद्यार्थियों में गीता ज्ञान का संचार हो , सनातन संस्कृति के महत्व से अवगत हों ; इस निमित्त जिले भर के सैकड़ों स्कूलों में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । जिसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति के मार्गदर्शन में जिले भर के ब्लॉक स्तर की सभी समितियों द्वारा आसपास के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित करवाई । जिसमें जिले में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ₹ 2100/- , द्वितीय स्थान वाले को ₹ 1100/- तथा तृतीय स्थान वाले विद्यार्थियों को ₹ 500/- रुपये तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सत्साहित्य भेंट किया । सभी प्राचार्य गणों को श्री मद भगवद गीता पुस्तक भेंट दी । समिति द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों जिसमें सेवा निवर्त संभाग आयुक्त , जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , जिला एवं सत्र न्यायाधीश , एस. डी. एम. , जिला जेल अधीक्षक , 8 वीं बटालियन के कामण्डेंट नगर निगम आयुक्त के अलावा अन्य कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों , सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि यो को भी गीता पुस्तक भेंट की गई। इस पूरे माह चले कार्यक्रम में लगभग 53 हजार विद्यार्थियों से अधिक और आमजन लाभान्वित हुए । इस दैवीय कार्य मे साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , अरुण अग्रवाल , अश्विन पटेल , विशाल चऊत्रे , महेश चुगलानी , सुभाष इंग्ले ,शम्भूदयाल साहू , सुजीत सूर्यवंशी महिला समिति से विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ , डॉ. मीरा पराड़कर , शकुंतला कराड़े ,शिवांगी साहू , करुणेश पाल , योगिता पराड़कर , आदि ने बहुमुल्य योगदान दिया ।