श्री निवास रामानुजन की 136वीं जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर जिला -आगर (मालवा) में आज श्री निवास रामानुजन की 136वीं जयंती गणित दिवस के रूप में बनाई गई, संस्था के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान भेरूसिंह जी सिसोदिया एवं श्रीमान जितेंद्र जी कुशवाह और संस्था प्राचार्य श्रीमान जितेंद्र जी गेहलोत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं वरिष्ठ आचार्य श्रीमान निर्मल कुमार की जैन एवं श्रीमान भेरू सिंह जी सिसोदिया ने श्रीनिवास रामानुजन की खोज एवं गणित विषय में उनके योगदान को सभी भैया/ बहिनों को विस्तार पूर्वक समझाया इस अवसर पर भैया बहिनों ने उल्टी गिनती बोलना, पहाड़े सुनाना ,गणित विषय प्रश्न मंच ,श्रीनिवास रामानुजन के चित्र बनाने की प्रतियोगिता एवं अन्य गणित विषय के महान विद्वानों के जीवन पर प्रकाश डालने की प्रतियोगिता में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान निर्मल कुमार जैन ने किया एवं आभार श्रीमती ममता कानुडिया दीदी ने माना।