शा. पो. मैं.अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में गुरुघासीदास जयंती भव्य उत्साह के साथ मनाया गया

रिपोर्ट आशीष पटेल
कसडोल -विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में भव्य गुरुघासीदास जयंती मनाया जिसमे भव्य सतनाम संदेश शोभा यात्रा गुरुघासीदास चौक कसडोल तक निकाला गया जिसमे सभी कसडोल छात्रावास के सभी बच्चों द्वारा भव्य एवम उत्साह के साथ संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि एफ आर निराला (सीएमओ सारंगढ़ बिलाईगढ), राजमहन्त पी के घृतलहरे, विशिष्ट अतिथि एस सी साय, विनोद चेलक अध्यक्ष सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल, रामदास जांगड़े, मोहर साय (अजय मंडल संयोजक कसडोल) द्वारा बाबा गुरुघासीदास जी के संदेश मानव मानव एक सामान की संदेश को विस्तार से बताया गया तथा समस्त मानव समाज में आपसी भाईचारा की प्रेरणा देते हुए बाबा जी को चरण स्पर्श किया, जिसमे उपस्थित व्ही टंडन (सहायक प्राध्यापक भौतिकी ) द्वारा बाबा जी के 7 संदेश को सभी जीवन के उपदेशों में अमल करने के लिए मार्गदर्शन दिए तथा मानव मानव एक सामान बोलते हुए हमे आपसी भाईचारा कायम रखते हुए प्रेम व्यवहार से मानव मानव में एकता को बताते हुए बाबा जी के संदेशों को बताया गया तथा साथ ही साथ 18 दिसंबर जयंती कार्यक्रम के उपदेशों को विस्तार से बताया गया, विमल अजय, जिसमे कसडोल के सभी सामाजिक बंधु भी उपस्थित थे, जिसमे छात्रावास के अधीक्षक कुमार अमित यादव, कर्मचारी नरेंद्र मनहर,पंचराम साहू,रामकिशोर यादव, साथ ही साथ छात्रसंघ अध्यक्ष रमन मिरी, उपाध्यक्ष आदित्य पंकज, मेष सचिव नर्सिंग चौहान, शिक्षा सचिव सुमित टंडन, स्वास्थ्य मुकेश कुमार , प्रबंधक अजय भारद्वाज, पर्यावरण सचिव नारायण पैकर,योगेश,लाकेस्वर, यस,लोकेश, विनय , कृष्ण,खीलेश,अनीश,अय्यूब,इंद्रजीत,मंजीत,सूर्यकांत,अजीत,तुलेश, आदि सभी छात्रावास छात्रगण उपस्थित थे।