सुशासन दिवस पर पांढुर्ना कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए शुक्रवार को कलेक्टर अजय देव शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सहज होकर कार्य करने एवं सुशासन की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान एसडीएम आरआर पांडे, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, नायब तहसीलदार राजेश पटवा सहित एसडीएम व तहसील कार्यालय के अमले के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। पर आगामी 24 दिसंबर को रविवार और इसके पूर्व 23 दिसंबर को शनिवार के अवकाश के चलते कलेक्टेªट कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में 22 दिसंबर को सुशासन की शपथ ली गई।