प्रशासन ने किया पागल बंदर का रेस्क्यू

रिपोर्ट। धर्मेंद्र राजपूत
सारंगपुर उड़नखेड़ी के समीप ग्राम नैनवाड़ा में करीब 15 दिन पहले एक बंदर पागल हो गया था जिसमें बंदरों के संपूर्ण झुंड का रेस्क्यू किया गया जिसके उपरांत वन विभाग टीम एवं विधायक गौतम जी टेटवाल कलेक्टर महोदय राजगढ़ SDM संजय उपाध्याय सारंगपुर एवं तहसीलदार साहब सारंगपुर कुशल मार्गदर्शन निर्देश अनुसार मंकी मैन मुमताज खान एवं ग्रामीण जनों के अथक प्रयास व सहयोग से यहां नरसिंहगढ़ चिड़ियाखो के लिए रवाना किया गया जिसमें मौके पर मौजूद वन विभाग टीम के योगेंद्र यादव, पटवारी योगेश सक्सेना,सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत, सहसचिव विष्णु प्रसाद,उपसरपंच कन्हैयालाल गुर्जर,महिला बाल विकास कार्यकर्ता हीरा चौधरी,साहिका निर्मला परिहार एवं ग्रामीण जन लखन परिहार, राकेश राजपूत,देव सिंह लाइनमैन रामबाबू राजपूत, मोहन राजपूत, देव सिंह सिसोदिया, कमल सिंह सिसोदिया,अकास मालवीय एवं समस्त ग्रामीण जन उपलब्ध रहे!