Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में आयोजनों का सिलसिला जारी

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी

22 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत रतलाम जिलों में भी आयोजनों का सिलसिला जारी है। 22 दिसंबर को यात्रा ग्राम पंचायत बांगरोद पहुंची, ग्राम पंचायत में शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के लिए कैंप आयोजित किया गया। जावरा नगर पालिका के कार्यक्रम में क्षेत्र विधायक डॉ राजेंद्र पांण्डे मे आपने उद्वोधन नगर पालिका परिषद जावरा जनपद पंचायत जावरा में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी

कैंप में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड ,जनधन बीमा योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना आदि विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्रित किए गए साथ ही लाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण के विधायक श्री मथुरालाल डामर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र सिंह भाटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सतनारायण पाटीदार, जनपद सदस्य श्री हरीश पटेल, यात्रा के विधानसभा प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र जाट, ग्राम पंचायत सरपंच श्री राकेश व्यास सहित हर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

ग्राम बांगरोद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना बनाकर क्रियान्वित की गई है। योजना में बांगरोद को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया है। इस उपलब्धि पर विधायक श्री मथुरालाल डामर ने यात्रा के दौरान बांगरोद सरपंच श्री राकेश व्यास को अभिनंदन पत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, सचिव संतोष पाटीदार, उपयंत्री श्री डी.सी. कथीरिया, विकासखंड समन्वयक श्री बबन बेनल उपस्थित थे।

यात्रा का गारंटी रथ ग्राम धतरावदा पहुंचा

ग्राम पंचायत धतरावदा में भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम धतरावदा पहुंचा। दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती वंदना व माल्यार्पण द्वारा कार्यकम का शुभारंभ किया गया। यात्रा के संबंध मे सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत जावरा श्री सुनील शर्मा द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल गुर्जर, श्री बालाराम पाटीदार, श्री राजेन्द्रसिंह देवडा अतिथि थे। यात्रा की शपथ श्री गोपाल गुर्जर, द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को दिलवाई गई।

अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में 6 हितग्राहियों द्वारा जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत मार्तण्डगंज सरपंच श्री भेरूलाल चौहान, उपसरपंच श्री मंगलसिंह सिसोदिया एंव ग्राम पंचायत पंचों द्वारा पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान किया गया। संचालन जनपद पंचायत जावरा के श्री गोपाल विश्वकर्मा कांकरवा द्वारा किया गया।

आभार श्री भेरूलाल चौहान सरपंच ग्राम पंचायत मार्तण्डगंज द्वारा व्यक्त किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 23 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के ग्राम कराडिया तथा थूरिया, बाजना के गड़ीगमना तथा भूरी घाटी, जावरा के असावती तथा मरम्या, पिपलोदा के सोहनगढ़ तथा बडायला चोरासी, रतलाम के उसरगार तथा अमलेटा तथा सैलाना के चंदेरा तथा पाटडी में कैंप आयोजित होंगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!