जीरापुर का बेरिस्टर परिवार होगा गोकथा एवम गोव्रती महाप्रसादी के मुख्य यजमान

रिपोर्ट अक्षय राठौर।
सुसनेर। 24 दिसम्बर,मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित विश्व के प्रथम गो अभ्यारण्य *कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया* का संचालन जबसे विश्व के सबसे बड़े गोसेवा केन्द्र श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के प्रधान संचालक गो ऋषि परम श्रद्वेय स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है तब से अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामो में गोसेवा की भावना जागृत करने एवम निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में सेवाभाव जागृत हो उस निमित्त हर माह की पूर्णिमा को गोमहिमा कथा एवं गोव्रती महाप्रसादी का कार्यक्रम होता आया है , उसी शृंखला में मार्गशीर्ष के पवित्रमास की पूर्णिमा तदनानुसार 26 दिसम्बर 2023 मंगलवार प्रातः 10बजे से जीरापुर के गोप्रेमी गोवर्धन लाल जी, रामप्रसाद जी एवम अजय जी वेरिस्टर परिवार के यजमानतत्व में गोकथा एवम गो व्रती महाप्रसादी रहेगी ।गोकथा 31 वर्षीय गो पर्यावरण एव अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता व श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक गोकथा प्रोस्सता ग्वालसंत स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से होगी, जिसमें नवगठित मध्यप्रदेश गौसेवा समिति के कार्यकर्ता ,गो अभ्यारण्य संचालन समिति के सभी माननीय सदस्यगण एवम क्षेत्र के गोभक्त परिवार सम्मिलित होंगे । उक्त जानकारी कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया प्रबंधक शिवराज शर्मा ने दी।