महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव शर्मिला निनामा का औचक निरीक्षण, मिली बड़ी खामियां

रिपोर्ट डॉ. आनंद दीक्षित
करीब 59 गोदाम चल रहे थे नियम विरुद्ध
बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर। महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज मंडी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने मंडी में बने गोदामो का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। करीब 59 गोदाम नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे। गोदामो में नियम विरुद्ध कृषि उपज के स्थान पर अन्य सामान रखा जा रहा था। मंडी सचिव निनामा के औचक निरीक्षण में गोदामो पर मिली तेल टंकियां, टेंट का सामान, बारदाना इत्यादि। तेल, टेंट व्यवसाय एवं बारदाना व्यवसाइयों ने गोदामो पर कब्जा जमा रखा हैं। औचक निरीक्षण के बाद मंडी सचिव ने कहा एक-एक गोदाम को खुलवाकर जांच कराई जाएगी और खाली करने के नोटिस जीवी भी जारी किए जाएंगे। मंडी सचिव शर्मिला ने शीघ्र ही कार्यवाही की बात कही हैं। इस तरह औचक निरीक्षण करने वाली प्रथम मंडी सचिव बनी हैं शर्मिला निनामा।