Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं- पूर्व विस अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू

बलौदाबजार । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन एवं घर-घर तक पहुंचाएं। उक्ताशय का उदगार आज जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में आगे बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म जयंती 25 दिसंबर को है, हम प्रत्येक वर्ष श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार हम इस दिन सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ-साथ श्री अटल जी के अद्भुत व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा हो, श्री अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि का कार्यक्रम हो, प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित हो, इसके साथ ही नमो एप पर विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर बनने का ध्यान चल रहा है । हम स्वयं भी एंबेसडर बने एवं अधिक से अधिक लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित करें। बैठक को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा जी सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने भी संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किए। इसके पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी, पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी एवं अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत रूप से शुभारंभ किए आज के इस बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, जिला संगठन प्रभारी श्री मोतीराम चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ अजय राव, श्री टेसू लाल धुरंधर, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, जिला महामंत्री श्री कृष्णा अवस्थी, श्री सुरेंद्र टिकरिया, वरिष्ठ नेता श्री योगेश चंद्राकर, श्री आलोक अग्रवाल श्री अनिल सोनी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री प्रशांत यादव,नगर पालिका के अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, श्री नवीन मिश्रा, जिला मंत्री श्रीमती सुनीता वर्मा, श्रीमती सत्यभामा साहू, मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र साहू श्री डोमन लाल वर्मा, श्री नंदकुमार साहू, जनपद पंचायत का अध्यक्ष श्रीमती योगेश सुमन वर्मा, श्री सुरेंद्र टिकरिहा, श्री रितेश श्रीवास्तव, सुश्री खुसबु बंजारे,सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेतागण अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

You may have missed

error: Content is protected !!