सांईस कैम्पस विधालय परिवार के द्वारा धूमधाम सें मनाया गया क्रिसमस एंव तुलसी दिवस उत्सव हुये अनेक कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: मनोज खंडेलवाल
राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर तहसिल मुख्यालय के ही प्रसिद्ध विधालय साईंस कैम्पस स्कूल में शीतकालीन अवकाश शुरू होनें से पूर्व ही विधालय परिवार एव अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा क्रिसमस एंव तुलसी दिवस उत्सव बडे ही धूमधाम सें मनाया गया इस दौरान संस्था के प्रंबधक श्री विजय झालानी एंव विवेक अग्रवाल के बताये अनुसार उक्त उत्सव में बच्चो के मनोरंजन हेतु एंव नैतिक व सामाजिक ज्ञान के लिये इस तरह के आयोजन हर वर्ष आयोजित किये जाते है जिसमें विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमो के साथ साथ मेघावी छात्र छात्राओ का सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें छोटे बच्चो को बिना स्कूल बैग लेकर विधालय बुलाया गया और उनके द्वारा ही इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया है ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देशय बच्चो का सर्वांगीण विकास कसे सहित उन्हे जीवन पथ पर आगे बढते रहने हेतु प्रेरणा प्रदान करना ही है