मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लिनिक का संचालन

रिपोर्ट-मो0अजहर
सूरजपुर – मामला बसदेई का है, जहां मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लिनिक का भी संचालन किया जा रहा है और बकायदा इंजेक्शन दवाई किया जा रहा है, मामला बसदेई चौकी अंतर्गत है जहां शीतला मेडिकल स्टोर में दवाई बिक्री के साथ क्लिनिक का भी संचालन हो रहा है, वहीं विडियो में युवक ने बताया कि उसके पेट में दर्द जिसके लिए शीतला मेडिकल स्टोर के संचालक ने उसे इंजेक्शन लगाया है , बताया जा रहा है कि स्टोर का संचालक पहले बसदेई स्वास्थ्य केंद्र में ही नौकरी करता था, नौकरी से हटने के बाद उसने स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दुरी में अपना मेडिकल स्टोर और क्लिनिक खोल रखा है
क्या कहा कहा जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने,,,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस सिंह को जानकारी मिलने के बाद कहा कि कल ही टीम भेज कर दिखवाता हुं, अवैध रूप से क्लीनिक चल रही है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।