छिंदवाड़ा ब्रेकिंग/उमरेठ- डंपर पलटा, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच केबिन में फसे चालक को निकालकर इलाज हेतु अस्पताल के लिए किया रवाना।

रिपोर्ट मुकेश नागवंशी
दबंग केसरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरावर रात्रि 9:00 बजे के लगभग उमरेठ पुलिस के सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सेतपरास के पास एक डंपर पलट गया है, जिसमें चालक बुरी तरह से केबिन में फंसा हुआ है, जानकारी लगते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे द्वारा प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर, आरक्षण हितेंद्र कुमार ,आरक्षक ऋषभ रावत, पायलट डायल 100 राजू पवार को मौके लिए रवाना किया गया, मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ सहित डायल 100 द्वारा तत्काल घायल डंपर चालक जो वाहन के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे दरवाजे के कांच के शीशे को तोड़कर बाहर निकल गया और हंड्रेड डायल की मदत से इलाज हेतु रवाना किया गया, उसी बीच पुलिस द्वारा रास्ते में मिली 108 एंबुलेंस मिलने पर घायल डंपर चालक को स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।