मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन
रिपोर्ट वीरेंद्र विश्वकर्मा
जनता परेशान ना हो इसलिए आयोजन: महाराज सिंह ठाकुर
पठारी । मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि महाराज सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाबई खुर्द, खजुरिया एवं धमोनीपुरा में शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत बाबई खुर्द के महुआखेड़ा में सभा को संबोधित करते हुए कुरवाई जनपद के अध्यक्ष प्रतिनिधि महाराज सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता को अधिकारियों के चक्कर न लगाना पड़े इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इन शिवरों के माध्यम से हम सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर आए हैं ताकि आप लोगों की जो समस्या हो उनका निराकरण किया जा सके और यदि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को नहीं मिल रहा है तो हमें बताएं हम उसका लाभ दिलवाएंगे। पिछले 60 वर्षों ने कांग्रेस ने यह योजनाए चलाई होती तो हमारा देश अमेरिका से आगे होता। मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत खजुरिया के बिसराहा एवं धमोनीपुरा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता के लिए हर प्रकार की योजना बनाई है और यदि किसी को इनका लाभ नहीं मिल रहा है कोई कर्मचारी या अधिकारी जनता को परेशान कर रहा है तो हमें बताएं हम जनता की सेवा के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सभी लोग दानखेड़ी में लगने वाले मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी पहुंचे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाबई खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि मोहर सिंह ठाकुर, सरपंच रामा बाई रोबिन सिंह कुर्मी , सरपंच शारदा बाई, सरपंच प्रतिनिधि अंकित कुर्मी ,तहसीलदार अभिषेक पांडे, अंकित गौर, सुरेंद्र सिंह डाबरी, उमाशंकर कुर्मी, कैलाश ठाकुर, संजय सिंह, चंद्रभान दांगी, हनुमत सिंह राजपूत, धर्मेंद्र भार्गव , सचिव शिवलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।