ARC इंग्लिश मिडियम स्कूल मे बाल उत्सव मेला कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट – अरविन्द केशरवानी
मुंगेली शहर के प्रतिष्ठीत शिक्षा संस्थान ए.आर.सी. स्कूल मुंगेली में दिनांक 23.12.2023 को स्कूली बच्चों द्वारा आनंद मेला का भव्य आयोजन स्कूल में रखा गया जिसमें बच्चों एवं उनके पालको द्वारा विभिन्न प्रकार के दुकान लगाए गये।
बच्चे इसमें कुशलता से दुकान का संचालन करते दिखे और बच्चो के द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्य रूप से गोलगप्पे, चाट, इडली, ढोकला, खुरमी, भेल, मगौडी, चना-चटपटी, मैगी, गन्ना रस, आलू नडडा, ब्रेड पकोडा, सेढविज, मिक्स फूड, चेहरा डोडा, पापर्कान, चाय-काफी, पान, बेड जेम्स, मोमोस, चाउमीन, आलू पकोडा नडा प्राईय, कटोरी चाट, आलू टीकी, फिगर चिप्स, पानी पाउच, झूला, मिकी माउस स्लाईडर तथा इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों ने गेम्स का भी दुकान लगाई गई थी।
बच्चो के उत्सावर्धन के लिए बच्चो के पालक भी बडी संख्या में बच्चों के आनंद मेला में पहुंचे और बच्चों का उत्साहवर्धन किये वहीं शहर के सभी नागरिकों एंव पालकों ने भी खुलकर मेले का आनंद उठाये बच्चे अपने दुकान के अलावा दूसरे बच्चों के दुकान में जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब-किताब और समान की देख रेख व्यापारी बिजनेस ऑइडिया आदि सिखने को मिला।
क्रार्यकम की शुरूआत जज के रूप में उपस्थित श्रीमती स्वाती तिवारी,डाईरेक्टर किडजी स्कूल मुंगेली, कु. राखी रूपवानी, समन्वयक रेबो स्कूल मुंगेली, श्रीमती रोजी उप्पल, शिक्षका जेसीज पब्लीक स्कूल मुंगेली, श्रीमती मोना मगलानी, तथा शहर के छ. ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स से प्रष्ठित व्यापारी प्रवीन वैष्णव,प्रदेश मंत्री अरवीद केशरवानी,अध्यक्ष यूवा चेम्बर, चेम्बर पदाधिकारी सागर सोलकी, विजय रूपवानी, अनुप जैन एवं ए.आर.सी. स्कूल के डारेक्टर डी.एस.ठाकुर ,प्रचार्य श्रीमती दीपिका रूपवानी, एवं स्कूल के समस्त स्टाफ तथा स्कूल के पालक श्रीमती प्रियका चौरसीया, श्रीमती शिवकान्ती सिंह, श्री सोनू सिह, श्री संजू सिंह श्री विपिन सिंह ठाकुर, श्रीमती महक कलवानी, श्री सतोष जयसवाल महोमद अरकम तवर सभी अतिथियों ने आनंद मेला का शुभारंभ सामूहिक रूप मॉ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जजों के रूप में उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों के द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन कर प्रथम पुस्कार रीतिका कलवानी कटोरी चाट को दिया गया तथा दितीय पुस्कार सीमरन सिह और चांदनी साहू को गुपचुप मे दिया गया तथा तृतीय पुस्कार योगेश जयसवाल को फिगर चिप्स में दिया गया।
कार्यक्रम के उपस्थित शहर के प्रतिष्ठीत व्यपारियों के द्वारा व्यापार करने का टिप्स बताया गया तथा कार्यक्रम का समापन स्कूल के डॉरेक्टर डी.एस.ठाकुर प्रचार्य श्रीमती दीपिका रूपवानी एवं स्कूल के समस्त स्टाप के द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों एवं पालकगण को धन्यवाद आभार व्यक्त कर समापन किया गया।