कड़कती ठंड से राहत के लिए कंबलों का वितरण
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
समाजसेवी मुश्ताक मलिक और साथियों ने कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से फुटपाथ पर बसेरा कर रहे लोगों और वृद्धाश्रम में कंबल भेंट किए। मलिक और साथियों ने सनावद की सड़कों पर सो रहे जरूरतमंद लोगों और ओंकारेश्वर स्थित वृद्धाश्रम में लगभग 50 कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने मलिक तथा साथियों को आशीर्वाद दिया और आभार प्रकट किया।लायंस क्लब ओंकारेश्वर के अध्यक्ष मलिक ने कहा कि लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप क्लब द्वारा सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। मलिक ने कहा कि मानव सेवा का अवसर बड़े ही सौभाग्य से मिलता है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने में रूहानी खुशी का अहसास होता है। मलिक ने समाज के सामर्थ्यवान लोगों से गरीबों की मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया। इस दौरान क्लब के झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी,सचिव हरीश पुरोहित,अक्षय पाटील,राजेश जैन,वसीम खान उपस्थित थे।