चित्रकूट: खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली सेना अध्यक्ष अजीत सिंह को मिला बुंदेलखंड गौरव सम्मान

रिपोर्ट: विवेक मिश्रा
मंदाकिनी नदी स्वच्छता और समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
चित्रकूट :नौवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मंदाकिनी नदी की निरंतर सफाई व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को बुंदेलखंड गौरव सम्मान सौंपा गया l यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय संत सुप्रसिद्ध कथा व्यास स्वामी चिन्मयानंद बापू के कर कमलों से प्राप्त हुआ l
पिछले लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय से बुंदेली सेना द्वारा अनवरत मंदाकिनी नदी की सफाई, प्रदूषण की रोंकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं l साथ ही नदी को बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे है l चाहे लक्ष्मी -गणेश की मूर्तियों के भू विसर्जन की बात हो या फिर पालीथिन में भरकर पूजन सामग्री फेंकने की परंपरा लगातार बुंदेली सेना ने कोशिशों को परवान चढ़ाया l मई-जून महीने मे लगातार 35 दिन तक नदी की सफाई की l साथ ही घाटों की सफाई का समय -समय पर अभियान चलता है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की पहल पर नयागाँव रपटा के पास नदी के बीच में बने विशाल टीले को जिलाधिकारी ने पोकलेन मशीन लगवाकर कई दिनों तक खुदाई कराई l
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के समापन पर राष्ट्रीय संत सुप्रसिद्ध कथा व्यास स्वामी चिन्मयानंद बापू ने अजीत सिंह को बुंदेलखंड गौरव सम्मान सौंपा l उन्हे मेडल, शाल, श्रीफल और प्रमाणपत्र सौंपा गया l इस दौरान मंच में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जया प्रदा, स्व.श्रीदेवी के पति और निर्देशक बोनी कपूर, अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, पंजाब की गायिका मनकौर, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया मौजूद रहे l अजीत सिंह नें फिल्म फेस्टिवल के संयोजक राजा बुंदेला के प्रति आभार जताया है l बताया कि 7 दिवसीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही l 16 से 22 दिसंबर तक फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा रहा l धर्मनगरी चित्रकूट के संतो का फेस्टिवल के उदघाटन तो समापन में सुप्रसिद्ध कथा व्यास स्वामी चिन्मयानंद बापू जी का मार्गदर्शन मिला l सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आशा पारेख, हास्य अभिनेता आसरानी , खलनायक की भूमिका निभाने वाले गुलशन ग्रोवर, महाभारत में मै समय हूँ में आवाज देने वाले हरीश भिमानी, कहानीकार असगर बजाहत, अभिनेता अली खान, गदर -2 के खलनायक मनीष बाधवा, फ़्रांस की अभिनेत्री मोरियन गोर्गो, तेनालीराम विजय कश्यप, कर्ण पंकज धीर समेंत दर्जनों अन्य हस्तियाँ मौजूद रहीं l 100 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, बुंदेलखंड की दर्जनों प्रतिभाओं का सम्मान हुआ l मुख्य संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला जी द्वारा लगातार 9 वर्षों से अदभुत फेस्टिवल का आयोजन कराने के लिए सभी कलाक़ारों ने बधाई दी l बुंदेलखंड की कला संस्कृति को पंख लगे l दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सैकड़ों कलाक़ारों ने अपनी गायन, नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l