रणधीर सिंह डीपी के आने की खुशी में कराया गया शो मैच।
रिपोटर :-मनप्रीत सिंह
गुरचरण सिंह भोला हॉकी कोच और सुरजीत सिंह हॉकी क्लब डीपीई चेयरमैन के नेतृत्व में रणधीर सिंह डीपी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉय के सहयोग से आर्मी टीम बठिंडा और हॉकी टीम गोनियाना का मैच सरकारी सीनियर सेकेंडरी के हॉकी ग्राउंड में हुआ। स्कूल गोनियाना का संचालन किया गया इस मौके पर दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस अवसर पर गोनियाना के पार्षद संदीप दुग्गल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा क्लब को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की तथा रणधीर सिंह ने डीपी रणधीर सिंह का सरकारी स्कूल में शामिल होने पर स्वागत किया गोन्याना में हॉकी व अन्य खेलों की टीमें गठित की जाएंगी, जो भविष्य में गोन्याना सरकारी स्कूल व शिक्षा विभाग का नाम रोशन करेंगी। विशेष रूप से पहुंचे योगेश शर्मा ने क्लब की आर्थिक मदद की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सेना के कोच जंगीर सिंह मान और बड़ी संख्या में अन्य दर्शक उपस्थित थे।