Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ की तीर्थ यात्रा एवं मैत्री मिलन समारोह श्री आर्य रक्षित सूरी जैन तीर्थ धाम पर संपन्न

संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी

रतलाम जावरा की माटी में सेवा कार्यों को अंजाम देने की एवं प्रकल्प को पूरा करने की व्यक्तियों में एक विशेष लगन होती है। वरिष्ठ महासंघ की गतिविधियों की जानकारी मुझे है मैंने पढ़ा है और देखा भी है कि आप लोग मानव सेवा के क्षेत्र में और विशेष कर जीव दया के क्षेत्र में जो श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं इसके लिए आपके ऊर्जावान अध्यक्ष अभय सुराणा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर एस. धाकड़ ने श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम (उवसगहंर पार्श्वनाथ)पर आयोजित मैत्री मिलन समारोह में व्यक्त किये ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पारस डोषी ने संस्था की गतिविधियों व जीव दया के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर अपनी ओर से राशि की घोषणा करी। समारोह में मोहनलाल मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे।तीर्थ यात्रा के लाभार्थी डॉक्टर सी.एम मेहता ने कहा कि इस धाम के प्रेरक आचार्य भगवन अशोक सागर सुरेश्वरजी महाराजा के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से मेहता परिवार ने तीर्थ यात्रा एवं मैत्री मिलन समारोह को महा संघ के माध्यम से किया तथा सदस्यों ने मेरा आग्रह को स्वीकार कर तीर्थ यात्रा में अपनी भागीदारी कर तीर्थ वंदन का लाभ लिया।

इस अवसर पर विराजित साध्वी श्री मोक्ष ज्योति श्रीजी महाराज साहब ने दंपति सदस्यों एवं उपस्थित सभी श्रावक एवं श्राविकाओं को मांगलिक श्रवण करवाई। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा ने महासंघ के माध्यम सेसंचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी, स्वागत भाषण, एवं अतिथि परिचय दिया तथा बताया कि अगला मैत्री मिलन समारोह श्री नागेश्वर पारसनाथ तीर्थ पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया वह सब स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें ऐसी प्रभु से प्रार्थना करी। अतिथियों एवं लाभार्थियों का शाल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा उपाध्यक्ष पुखराज पटवा कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा के साथ ही अभय श्रीमाल आनंदीलाल संघवी दिनेश डूंगरवाल सुजानमाल कोचट्टा अशोक चोपड़ा बसंतीलाल चपडो़द विनोद श्रीमाल विनोद लूनिया संजय सुराणा आदि ने किया। प्रार्थना श्रीमती चंचल पटवा श्रीमती शोभा छाजेड़ ने प्रस्तुत करी ।महिला मंडल द्वारा प्रभु के दरबार में पंचकल्याणक पूजा भी कराई गई।

*इनका मनाया जन्मदिन*

जन्मदिन समिति के चेयरमैन नेमीचंद जैन द्वारा संस्था के सदस्य अशोक चोपड़ा व अशोक औरा का स्वागत सम्मान कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अशोक चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीर्थ दर्शन और तीर्थ यात्रा करने से केवल पुण्य की प्राप्ति ही नहीं होती बल्कि व्यक्ति की विचारधारा भी बदलती है ।आज वरिष्ठ संघ ने सभी को तीर्थ यात्रा कराई है और तीर्थ पर मेरा जन्मदिन मना कर मेरा मान सम्मान बढ़ाया है उसके लिए मैं वरिष्ठ संघ के अध्यक्ष अभय सुराणा को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को छोड़कर समाज सेवा का जो रुख अपनाया है निश्चित रूप से वह बधाई के पात्र हैं और उनके कार्य भी सराहनीय है और वह इसी तरह वरिष्ठ संघ के माध्यम से सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते रहे यही मेरी शुभकामनाएं हे।

इसके साथ ही आपके द्वारा जीव दया के क्षेत्र में एक पेटी गुड़ का का नखरा लिया गया अशोक ओरा द्वारा सहयोग राशि की घोषणा की गई।

*इनकी मनाई विवाह वर्षगांठ*

विवाह समिति के संयोजक राजकुमार हरण ने सभी को तिलक लगाया वह सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया जिसमें प्रमुख प्रकाश पामेचा प्रकाश चंद संघवी कमल चपलोद श्रेणिक चौहान की विवाह वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर श्री प्रकाश संघवी ने साधमी भाई बहनों को संस्था की ओर से प्रत्येक माह जो किराना सामग्री भेजी जाती है उसमें अपनी ओर से एक एक गर्म पानी की थैली सभी को देने की घोषणा करी।

*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*

पुखराज कांठेड़ शांतिलाल डांगी मनोहर लाल ओस्तवाल पारस छाजेड़ विनोद बरमेचा दिलीप चतर अशोक झामर अजय आंचलिया अनिल धारीवाल विमल चपडोद दिनेश पोखरना श्रेणिक नादेंचा विजय कुमार लुक्कड़ दिलीप पारेख कैलाश चोपड़ा राजेंद्र कोचर पारस ओरा रमेशचंद्र पटवारी दिलीप चंडालिया शांतिलाल रुनवाल सुरेश लक्कड़ सुशील जैन सुशील मेहता अशोक धोका अशोक रांका प्रदीप सिसोदिया हेमंत जैन आदि दंपति महानुभाव एवं एकल सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य के लिए रोचक प्रश्न उत्तर कार्यक्रम हुआ और सभी सही जवाब देने वालों को अध्यक्ष अभय सुराणा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन पुखराज पटवा ने किया तथा आभार सुजानमल कोचट्टा नें माना। तीर्थ पीढ़ी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। अनिल बोहरा रतलाम एवं राजकुमार हरण ने प्रभावना वितरित करी। इस तीर्थ यात्रा व मैत्री मिलन समारोह की सभी ने प्रशंसा करी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!