एड ह्यूमन फाउंडेशन एवं उड़ान संस्था ग्रीन इंडिया ग्रीन छिंदवाड़ा द्वारा सिंगिंग एंड डांसिंग का ऑडिशन संपन्न

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
छिंदवाड़ा दैनिक दबंग केसरी ब्यूरो चीफ सुरजीत सिंह ठाकुर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथ
दबंग केसरी छिंदवाडा़ रविवार को दो दिवसीय ऑडिशन सपनों की उड़ान सिंगिंग एंड डांसिंग का आयोजन नागपुर रोड सतीजा पेट्रोल पंप के पीछे वार्ड नंबर 34 चंदन गांव छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें अनेक प्रकार के सॉन्ग और डांसिंग का ऑडिशंस रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने पार्टिसिपेट किया और यहां अपने कल का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया। दिनांक 23 और 24 दिसंबर का ऑडिशन संपन्न हुआ आगामी ऑफलाइन ऑडिशन 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा जिनके संपर्क नंबर नीचे दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दैनिक दबंग केसरी समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सुरजीत सिंह ठाकुर, एड ह्यूमन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार निर्मला पहाड़े, एड ह्यूमन फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्रिया पहाड़े, संस्था के सचिव उमेश जी, ऑडिशंस जूरी में शामिल मनोज बघेल दुलारा, अजीत सिंह ठाकुर, पीयूष यशराज जैन, मॉडल अभिषेक दीक्षित जी, अमन जंभुलकर जी फ्रीलांस संस्था उपस्थित थे। इसके बाद ऑफलाइन ऑडिशन है 25दिसमबर से 10 जनवरी तक है । संपर्क नंबर
8120383484
8109313304
8358850732
Cont,