Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मादक पदार्थों की तस्करी में छः साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

संवाददाता-मोहन लाल

चित्तौड़गढ़। छः साल पुराने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश राम सिंह को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि 09 अप्रैल 2018 को थाना कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई वर्ना कार की तलाशी में 86 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर मौके से हरियाणा के एक आरोपी को गिरफतार किया था। मामले मे अनुसंधान से आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी निवासी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत वांछित होकर फरार चल रहा था। थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश व विजय द्वारा आसूचना संकलन कर मध्यप्रदेश के नीमच गुलाब खेडी पहुच प्रकरण मे वांछित आरोपी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत निवासी गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश को गुलाब खेडी से डिटेन कर थाने पर लाये। आरोपी राम सिंह से मामले में पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी है। अभियूक्त की गिरफतारी मे साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कार्यालय के राकेश का योगदान रहा। आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये कई बार अपने मोबाईल व सीमकार्ड को बदलकर नया मोबाईल व नई सीमकार्ड का प्रयोग कर बार बार अपना आईपी एड्रेस चेंज करता रहता था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!