प्रधानमंत्री आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान

रिपोर्ट श्याम आर्य
प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के हर परिवार लाभार्थियों के साथ बातचीत होगी प्रधानमंत्री जी की शानदार उपलब्धियां, लेकिन इनके मायने आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं पूरे भारत में, एक परिवर्तनकारी अभियान चल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, आशा का एक जीवंत कारवां है। यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करती है। जन जन के लाडले विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहा की इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। यह भारत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी आउटरीच पहल है। विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान ने कहा मेरी कहानी मेरी जुबानी’ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा न केवल एक भरोसा है, बल्कि वास्तविक सुधारों से भरी एक यात्रा है। अनेक क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां दी गई उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचना होगा जो प्रगति की अहम तस्वीर प्रस्तुत करती हैं:भीमपुर ब्लाक मेरे अपने कार्यकर्त्ता के साथ अब गलत नहीं होने देंगे साथ रहेंगे साथ चलेंगे भीमपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डुलारिया में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पहुंचे माननीय भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान उनके साथ में मंडल अध्यक्ष भूरा जी यादव, सरपंच श्री अनिल उइके जी,जनपद सदस्य कमल सिंह ईवने, भाजपा नेता रमेश राठौड़ ,केकड़िया कला सरपंच श्री अमरसिह साईचर, सी एस ऊयके सेवा निवृत पूर्व प्राचार्य , श्री श्याम जी यादव पत्रकार,वरिष्ठ नेता श्री गुरदीप सिंह सलूजा ,श्री रामलाल गौतम जी, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अशोक बिसोने, श्री कमल बामणेजी चिमईपुर, श्री पूर्व सरपंच मानूसिहजी, श्रीमति उषा ढिकारे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, नंदलाल परते,पूर्व सरपंच किशोरी लाल ठाकरे,उपसरपंच बबलू परते,दिनेश उइके,साबूलाल धुर्वे भीमपुर सीईओ वर्मा जी उपस्थित थे। माननीय विधायक जी ने संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में सभी विभागों को हिदायत दी कि सभी हितग्राहियों के काम होना चाहिए, कोई भी लाभ से वंचित न रहे अब अफसरों की तानाशाही नही चलेगी|पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश राठौर एवं भाजपा नेता टीटू सरदार ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन पेसा ब्लॉक समन्वयक शंकर चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण गण मौजूद है