जैन सोश्यल ग्रुप जावरा सेन्ट्रल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 रोगियों का किया गया परीक्षण एवम जांच एवम दवाइया निशुल्क दी गयी

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश जेएसजी सेन्ट्रल सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करता है इसी क्रम में दिनांक 24 दिसम्बर 2023 रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कैलाश चारेल ह्रदय एवम मधुमेह गम्भीर रोग,डॉ सुमित ललवानी एमबीबीएस ,डॉ आर एस चौहान नेत्र रोग,डॉ कृतिका ललवानी दंत रोग विशेषज्ञ ने 275 रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान करी। इसिके साथ जांच एवम दवाइया भी निशुल्क प्रदान की गई ।सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । अतिथियों का स्वागत अद्यक्ष विनोद ओस्तवाल,सचिव सौरभ मेहता,कोषाध्यक्ष डॉ राकेश ठौरा सयोजक संजय सुराणा,रोहित चोरडिया, ने किया। स्वागत उदबोधन अरुण संघवी ने किया। डॉ सुमित ललवानी ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि पीड़ित मानव की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और आपने इस हेतु हमे आमंत्रित कर हमें भी नेक कार्य मे सहयोग करने का अवसर प्रदान किया। डॉ कैलाश चारेल ने बताया कि ह्रदय रोगियों को सम्य समय पर अपने स्वास्थ्य का चेकप कराना चाहिए जिससे कोई परेशानी आने से पहले हम सतर्क हो सके। डॉ कृतिका ललवानी ने बताया आजकल खानपान में बहुत सी दिक्कतों से दांत जल्दी खराब होते जा रहे है इससे कैसे बचाव करे उक्त बारे में बताया। डॉ आर एस चौहान ने भी स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी। उक्त शिविर में सबकी भावनाओ को सम्मान रखते हुए डॉक्टर कैलाशजी चारेल रतलाम एवम डॉक्टर कृतिका ललवानी ने बताया कि सेन्ट्रल जावरा के लेटरपेड से जो भी रोगी आएगा इसे इलाज में विशेष रियायत प्रदान की जाएगी।अतिथियो का सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आभार सौरभ दुग्गड़ ने व्यक्त किया संचालन अमित चत्तर ने किया उक्त अवसर पर सुरेश पगारिया,रितेश जैन,संजय सगरावत,राजेश धम्मानी,प्रतीक डूंगरवाल,कुणाल कोचता,आदर्श दख,राजेश लोढ़ा,अतुल सुराणा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी शीविर संयोजक संजय सुराणा ने दी