हिंदू परिषद बजरंग दल ने श्री राम जी के अक्षत घर घर पहुंचाए

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
जय श्री राम। आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 वार सोमवार को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से प्रभु श्री राम की स्थापना के कार्यक्रम के निमंत्रण के नियमित जो अक्षत कलश ग्राम धनोरा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को प्राप्त हुए थे उन अक्षत का हिंदू परंपरा के अनुसार श्री राम मंदिर धनोरा में पूजा अर्चना के उपरांत ग्राम धनोरा तथा नजदीकी ग्राम नारायणपुर भूरा खेड़ी काकरिया मीना बिलोदा पूर्विया को समस्त ग्राम के प्रत्येक हिंदू के घरों तक पहुंचाने के लिए प्रतीक गांव की समिति को दिए गए तथा यहां पर बड़े ही हर्षो ल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के द्वारा ग्राम धनोरा की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दायित्ववान निकेश जी पुष्पद ( प्रखंड महामंत्री की सारंगपुर) मोहन जी सोलंकी ( अभियान शाह प्रभारी) इंदर सिंह जी चवलकर (प्रखंड अध्यक्ष सारंगपुर) सुनील जी विश्वकर्मा (प्रखंड सत्संग प्रमुख) प्रहलाद जी सेन (खंड अभियान प्रभारी) मनीष यादव (खंड अभियान शाह प्रभारी) राजाजी गुर्जर ( खंड सहा संयोजक) और धनोरा खंड के दायित्व वान के नाम संदीप जी राजपूत ( खंड अध्यक्ष ) सुमितजी यादव (खंड मंत्री) विजय जी लोधी ( गोरक्षक प्रमुख) तथा सभी ग्रामवासी का सहयोग रहा