ग्राम पंचायत सभागार में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई

रिपोर्ट – श्रवण लुंकड़
बागरा. निकटवर्ती गांव दीगांव के ग्राम पंचायत सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधालय सहायक अर्जुन परमार ने बताया कि 25 दिसम्बर 1924 को ब्रह्ममुहूर्त में उनकी सहधर्मिणी कृष्णा वाजपेयी से अटल जी का जन्म हुआ था। पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापन कार्य तो करते ही थे इसके अतिरिक्त वे हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे। पुत्र में काव्य के गुण वंशानुगत परिपाटी से प्राप्त हुए। महात्मा रामचन्द्र वीर द्वारा रचित अमर कृति “विजय पताका” पढ़कर अटल जी के जीवन की दिशा ही बदल गयी। तथा सभागार मे शपथ दिलाई गई। इस दौरान रमेश कुमार, गार्ड दिनेश कुमार, नरेगा मेंट वेलाराम , पकी देवी , बबली देवी , रसीदाबानू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।