विधायक श्री भीमावद ने पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया

रिपोर्ट किशोर सिंह राजपूत
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 10 ग्राम पंचायतों में लगाए गए शिविर
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते विधायक श्री भीमावद
शाजापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को शाजापुर जनपद जनपद के ग्राम बेरछा, रूलकी, खेड़ा एवं गिरवर में विधायक अरूण भीमावद के मुख्य आतिथ्य में शिविर आयोजित हुए। ग्राम गिरवर में आयोजित हुए शिविर में मुख्य अतिथि श्री भीमावद ने पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के चयनित बच्चों को पुरस्कार व लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस दौरान दिनेश शर्मा, गोपालसिंह राजपूत, रमेश पाटीदार, श्याम टेलर सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय सेवकगण उपस्थित थे। इसी तरह आज जिले की जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम घट्टीमुख्त्यारपुर एवं इमलीखेड़ा, जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम कडुला एवं माल्याहेड़ी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम कमलिया एवं भोगीपुर में शिविर आयोजित हुए।